menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tumhare Naam se Mansoob Hai - Lofi Mix

Rickyhuatong
nathalie75_starhuatong
Lirik
Rekaman
तुम्हारे नाम से

मंसूब है हमारा ग़म

हमारी बात शुरू तुमसे

और तुम्हीं पे ख़तम

तुम्हारे नाम से

मशहूर है हमारा ग़म

हमारी बात शुरू तुमसे

और तुम्हीं पे ख़तम

हाय तेरी कातिल आँखें

जान तुम पे वारि है

तेरे लिए लिखी है शायरी

ज़ेहनी बीमारी है

ये जो तेरी यारी है

ये तो धोकेबाज़ी है

बात ये पुरानी थी

दर्द अब भी जारी है

नहीं रखा कभी

तुमने भी हमारा भरम

नहीं रखा कभी

तुमने भी हमारा भरम

तुम्हारे नाम से

मशहूर है हमारा ग़म

हमारी बात शुरू तुमसे

और तुम्हीं पे ख़तम

तेरे चेहरे की रौनक

है आस्मान सितारा

तू जानता है तुझ बिन

नहीं कोई हमारा

तू चला गया यहाँ से

सब मिट गया नज़ारा

तेरी खातिर मिला है

हमें तौफा खसारा

सब के सब चले गए

यूं ही सब बदल गए

सबको हमने देख लिया

यहीं दुनियादारी है

तुझको रखा सबसे अलग था

तेरे बारे में मैं ग़लत था

देख तेरे ग़म का साया

दिल पे कितना भारी है

तुम्हारे नाम से बदनाम है

जहां में हम

हमारी बात शुरू तुमसे

और तुम्हीं पे ख़तम

तुम्हारे नाम से

मशहूर है हमारा ग़म

हमारी बात शुरू तुमसे

और तुम्हीं पे ख़तम

तुम्हारे नाम से

मंसूब है हमारा ग़म

हमारी बात शुरू तुमसे

और तुम्हीं पे ख़तम

दर्द अब भी जारी है

Selengkapnya dari Ricky

Lihat semualogo

Kamu Mungkin Menyukai