menu-iconlogo
huatong
huatong
samina-do-lafzon-ki-hai-dil-ki-kahani-cover-image

Do Lafzon Ki Hai Dil Ki Kahani

Saminahuatong
reid_tammy25huatong
Lirik
Rekaman
दो लफ़्ज़ों की है दिल की कहानी

या है मोहब्बत या है जवानी

दो लफ़्ज़ों की है दिल की कहानी

या है मोहब्बत या है जवानी

ल ल ल ला ला ला

ब्राण्डेला ब्राण्डेला

ओ मोरे मियो

दिल की बातों का मतलब न पूछो

कुछ और हमसे बस अब न पूछो

दिल की बातों का मतलब न पूछो

कुछ और हमसे बस अब न पूछो

ल ल ल ला ला ला

जिसके लिये है दुनिया दीवानी

या है मोहब्बत या है है जवानी

ये कश्ती वाला क्या गा रहा था

कोई इसे भी याद आ रहा था

ये कश्ती वाला क्या गा रहा था

कोई इसे भी याद आ रहा था

ल ल ल ला ला ला

किस्से पुराने यादें पुराणी

या है मोहब्बत या है जवानी

इस ज़िंदगी के दिन कितने कम है

कितने है ख़ुशियाँ और कितने ग़म हैं

इस ज़िंदगी के दिन कितने कम है

कितने है ख़ुशियाँ और कितने ग़म हैं

ल ल ल ला ला ला

लग जा गले से रुत है सुहानी

या है मोहब्बत या है जवानी

दो लफ़्ज़ों की है दिल की कहानी

या है मोहब्बत या है जवानी

ल ल ल ला ला ला ल ल ल ला ला ला

Selengkapnya dari Samina

Lihat semualogo

Kamu Mungkin Menyukai