Ganga, Jamuna, Saraswati 
Ganga, Jamuna, Saraswati प्यार का पैग़ाम है 
जहाँ पे तीनों दिल मिल जाएँ, उसकी का संगम नाम है 
Ganga, Jamuna, Saraswati 
Ganga, Jamuna, Saraswati प्यार का पैग़ाम है 
जहाँ पे तीनों दिल मिल जाएँ, उसकी का संगम नाम है 
Ganga, Jamuna, Saraswati 
पुण्य की राह कठिन है, है पाप बड़ा आसान 
अपना करम निभाओ, है ये गीता है ज्ञान 
पुण्य की राह कठिन है, है पाप बड़ा आसान 
अपना करम निभाओ, है ये गीता है ज्ञान 
प्यार में वो शक्ति है, जो सबक दोस्त बनाती है 
बिछड़ तो फिर आपस में मिल जाना सिखलाती है 
किसको मिलेगा..., हो 
किसको मिलेगा, कौन, कहाँ, क़िस्मत का परिणाम है 
Ganga, Jamuna, Saraswati प्यार का पैग़ाम है 
जहाँ पे तीनों दिल मिल जाएँ, उसकी का संगम नाम है 
Ganga, Jamuna, Saraswati 
वो इंसाँ थे कैसे, जो दे गए अपनी जान 
दोनों ने हमपे क्या ख़ूब किया एहसास 
वो इंसाँ थे कैसे, जो दे गए अपनी जान 
दोनों ने हमपे क्या ख़ूब किया एहसास 
Ganga, Jamuna एक हुए फिर भी आँखों में पानी 
याद आती Saraswati की प्यार भरी क़ुर्बानी, प्यार भरी क़ुर्बानी 
उसने कहा था..., ओ 
उसने कहा था, "संगम में गुम हो जाना अंजाम है" 
Ganga, Jamuna, Saraswati प्यार का पैग़ाम है 
जहाँ पे तीनों दिल मिल जाएँ, उसकी का संगम नाम है 
Ganga, Jamuna, Saraswati प्यार का पैग़ाम है 
जहाँ पे तीनों दिल मिल जाएँ, उसकी का संगम नाम है 
Ganga, Jamuna, Saraswati