menu-iconlogo
huatong
huatong
Lirik
Rekaman
लेजा-लेजा रे, हाय-हाय, लेजा

नी मुइए, नी मुइए, नी मुइए

लेजा-लेजा रे, महकी रात में

चुरा के सारे रंग लेजा

राती-राती मैं भीगूँ साथ में

तू ऐसी मुलाक़ात दे जा

लेजा-लेजा रे, महकी रात में

चुरा के सारे रंग लेजा

राती-राती मैं भीगूँ साथ में

तू ऐसी मुलाक़ात दे जा

नी मुइए, मैला मन मेरा

नी मुइए, मैला मन मेरा

क्या करना ऐसा रंग गोरा

जो पिया ना रिझाए

नी मुइए, मन मैला

मन मैला क्या करना है ऐसा?

ना भाए पिया को

तन गोरा क्या करना है ऐसा?

लेजा-लेजा

चुरा के सारे रंग लेजा

राती-राती मैं भीगूँ साथ में

तू ऐसी मुलाक़ात दे जा

लेजा-लेजा

लेजा-लेजा रे

लेजा-लेजा रे

चाहूँ पास-पास आना, कोई ढूँढ के बहाना

तुम्हें अपना माना

चाहे रूठे ये ज़माना, चाहे मारे जग ताना

तुम को है पाना

नी मुइए, सारी रातों की

कहानी कोई तो होगी

जो जागे तारे रातों को, या जागे जोगी

हो, नी मुइए, हाय

नी मुइए, होती हैं

कुछ बातें होती हैं रातों में

जो जागे हैं जोगी

या तारे जागे हैं रातों में

लेजा-लेजा रे, महकी रात में

चुरा के सारे रंग लेजा

राती-राती मैं भीगूँ...

नी मुइए

लेजा-लेजा रे (हो-रे)

भीगूँ रे, हाय

नी मुइए, नी मुइए, नी मुइए

लेजा-लेजा रे

Selengkapnya dari Shreya ghosal/Ustad Sultan Khan/Salim Merchant

Lihat semualogo

Kamu Mungkin Menyukai