menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Sandese Aate Hai (Short Ver.)

Sonu Nigam/Roop Kumar Rathodhuatong
rejean_royhuatong
Lirik
Rekaman
हो हो हो

हो हो हो हो

हो हो हो

हो हो हो हो

हो हो हो

हो हो हो हो

हो हो हो

होहो हो हो

संदेशे आते हैं

हमें तड़पाते हैं

तो चिट्ठी आती है

वो पूछे जाती है

के घर कब आओगे

के घर कब आओगे

लिखो कब आओगे

के तुम बिन ये घर सूना सूना है

संदेशे आते हैं

हमें तड़पाते हैं

तो चिट्ठी आती है

वो पूछे जाती है

के घर कब आओगे

के घर कब आओगे

लिखो कब आओगे

के तुम बिन ये घर सूना सूना है

ऐ गुजरने वाली हवा बता

मेरा इतना काम करेगी क्या

मेरे गाँव जा

मेरे दोस्तों को सलाम दे

मेरे गाँव में है जो वो गली

जहाँ रेहती है मेरी दिलरुबा

उसे मेरे प्यार का जाम दे

उसे मेरे प्यार का जाम दे

वहीं थोड़ी दूर है घर मेरा

मेरे घर में है मेरी बूढ़ी माँ

मेरी माँ के पैरों को छू के तू

उसे उसके बेटे का नाम दे

ऐ गुजरने वाली हवा ज़रा

मेरे दोस्तों मेरी दिलरुबा

मेरी माँ को मेरा पयाम दे

उन्हें जा के तू ये पयाम दे

मैं वापस आऊंगा

मैं वापस आऊंगा

फिर अपने गाँव में

उसी की छांव में

कि माँ के आँचल से

गाँव की पीपल से

किसी के काजल से

किया जो वादा था वो निभाऊंगा

(मैं एक दिन आऊँगा)

(मैं एक दिन आऊँगा)

(मैं एक दिन आऊँगा)

(मैं एक दिन आऊँगा)

(मैं एक दिन आऊँगा)

(मैं एक दिन आऊँगा)

(मैं एक दिन आऊँगा)

(मैं एक दिन आऊँगा)

Selengkapnya dari Sonu Nigam/Roop Kumar Rathod

Lihat semualogo

Kamu Mungkin Menyukai