क्या कर दिया मुझे तूने? तुमसे दूर नहीं जाना
क्या कर दिया मुझे तूने? ख़ुद से ही मैं अंजाना
ये दिल की आग बुझे तुमसे
तेरी याद में अब बीते हर लम्हा (क्या कर दिया?)
(क्या कर दिया?)
क्या कर दिया मुझे तूने? तुमसे दूर नहीं जाना
क्या कर दिया मुझे तूने? ख़ुद से ही मैं अंजाना
ये दिल की आग बुझे तुमसे
तेरी याद में अब बीते हर लम्हा, हर लम्हा
तेरे बिन मैं तो आधी—अधूरी कहानी, रे
तोड़ दे रिश्ते पुरानी
बन मेरी रानी, मेरी मस्तानी
आजा पास, करें मनमानी, रे
You know the vibe don't lie, don't test me
When you ridin', you ride in the best seat
I feel alive, feel alive by your side
Touch down, making rounds up all night
हेर्न देऊ, तर्न देऊ तिम्रा ती आँखामै
भर्न देऊ, भर्न देऊ मनभरि माया
हँसना भूल गया जो तू ना हो आस—पास, गुम ना हो
मान, मेरी जान, कर ले ये जीना आसान
क्या कर दिया मुझे तूने? तुमसे दूर नहीं जाना
क्या कर दिया मुझे तूने? ख़ुद से ही मैं अंजाना
ये दिल की आग बुझे तुमसे
तेरी याद में अब बीते हर लम्हा, हर लम्हा, yeah
बहकी—बहकी रात है, इंतज़ार में तेरे ज़िद्दी जज़्बात है
बेइंतेहा मैं कैसे? करूँ कैसे ऐतबार मैं तुझसे?
करके तो देख प्यार तू मुझसे
बेमिसाल है तू, बेमिसाल है
You know you got me dreamin', droolin' in my sleep
Shawty got me healin' like morphine
हेर्न देऊ तर्की, तर्की, तर्की
हेर्न देऊ तर्की, तर्की, तर्की, oh, yeah, yeah, yeah
हर अलफ़ाज़ तेरे अब दिल से मिलके बात करे क्यूँ?
रह जा पास मेरे, अब मिलके ये हालात बदल दूँ
हेर्न देऊ, तर्न देऊ तिम्रा ती आँखामै
भर्न देऊ, भर्न देऊ मनभरि माया
हँसना भूल गया जो तू ना हो आस—पास, गुम ना हो
मान, मेरी जान, कर ले ये जीना आसान
क्या कर दिया मुझे तूने? तुमसे दूर नहीं जाना
क्या कर दिया मुझे तूने? ख़ुद से ही मैं अंजाना
ये दिल की आग बुझे तुमसे
तेरी याद में अब बीते हर लम्हा, हर लम्हा, yeah