menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

jai jai sherawali ma jai jai latawali maa

Sweet Chanduhuatong
❤️꧁𓊈𒆜🆂🅾🅼🆈🅰𒆜𓊉꧂.❤️huatong
Lirik
Rekaman
JAI SHERAWALI MAA

जय जय शेरांवाली माँ

जय जय मेहरांवाली माँ

जय जय ज्योतांवाली माँ

जय जय लाटांवाली माँ

जयकारा शेरांवाली दा

बोल सांचे दरबार की जय

धरती गगन में होती है

तेरी जय जयकार, हो मैया

ऊँचे भवन में होती है

तेरी जय जयकार

हो मैया, धरती गगन में होती है

तेरी जय जयकार

हो मैया, ऊँचे भवन में होती है

तेरी जय जयकार

दुनिया तेरा नाम जपे

हो दुनिया तेरा नाम जपे

तुझको पूजे संसार

हो मैया, धरती गगन में होती है

तेरी जय जयकार

हो मैया, ऊँचे भवन में होती है

तेरी जय जयकार

सरस्वती महालक्ष्मी काली तीनों की तू प्यारी

गुफा के अंदर तेरा मंदिर, तेरी महिमा न्यारी

शिव की जटा से निकली गंगा, आई शरण तिहारी

आदिशक्ति आद भवानी, तेरी शेर सवारी

हे अम्बे, हे माँ जगदम्बे करना तू इतना उपकार

आये हैं तेरे चरणों में देना हमको प्यार

धरती गगन में होती है तेरी जय जयकार, हो मैया

ऊँचे भवन में होती है तेरी जय जयकार

हो मैया, धरती गगन में होती है

तेरी जय जयकार

हो मैया, ऊँचे भवन में होती है

तेरी जय जयकार

ब्रह्मा विष्णु महेश भी तेरे आगे शीश झुकायें

सूरज चाँद सितारे तुझसे उजियारा ले जायें

देव लोक के देव भी मैया, तेरे ही गुण गायें

मानव करे जो तेरी भक्ति, भव सागर तर जायें

हे अम्बे, हे माँ जगदम्बे करना तू इतना उपकार

आये हैं तेरे चरणों में देना हमको प्यार

हो मैया, धरती गगन में होती है तेरी जय जयकार

हो मैया, ऊँचे भवन में होती है तेरी जय जयकार

हो मैया, धरती गगन में होती है

तेरी जय जयकार

हो मैया, ऊँचे भवन में होती है

तेरी जय जयकार

दुनिया तेरा नाम जापे

हो दुनिया तेरा नाम जापे

तुझको पूजे संसार

हो मैया, धरती गगन में होती है तेरी जय जयकार

हो मैया, ऊँचे भवन में होती है तेरी जय जयकार

हो… हो…

Selengkapnya dari Sweet Chandu

Lihat semualogo

Kamu Mungkin Menyukai