menu-iconlogo
huatong
huatong
Lirik
Rekaman
कोई जुदा ना हो किसी से कभी

कोई बाक़ी ना हों बातें अनकही

जिसे चाहे ये दिल वो रूठे अगर

तू मना ले उसे, झूठा सही

झूठा ही सही, मेरे लिए तो आ जाओ ना

जैसे सावन फिर से आते हैं, तुम भी आओ ना

जैसे बादल घिर के आते हैं, तुम भी आओ ना

जैसे सावन फिर से आते हैं, तुम भी आओ ना

जैसे बादल घिर के आते हैं, तुम भी आओ ना

जा रही मैं तेरी होके, शिकवे सारे खो के

संग ले चली हूँ बीता लम्हा

आदतें ये थीं जो मेरी, हो गईं हैं सारी तेरी

कैसे तू कहेगा ख़ुद को तन्हा?

इस बार जब जाओगे तुम, मुझे संग ले जाना

जैसे लहरें लौट आती हैं, तुम भी आओ ना

जैसे घड़ियाँ रुक जाती हैं, रुक जाओ ना

जैसे सावन फिर से आते हैं, तुम भी आओ ना

जैसे घड़ियाँ रुक जाती हैं, तुम भी जाओ ना

Selengkapnya dari Tanishk Bagchi/Zahrah S Khan

Lihat semualogo

Kamu Mungkin Menyukai