menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Na Yeh Zameen Thi Na Aasman Tha

Tapati Das/MALE VOICEhuatong
torijon1huatong
Lirik
Rekaman
न ये ज़मीन थी न आस्मा था

न चाँद तारो का ही निशा था

मगर ये सच है के उन दिनों भी

तेरा मेरा प्यार यूँ ही जवा था

न ये ज़मीन थी न आस्मा था

न चाँद तारो का ही निशा था

मगर ये सच है के उन दिनों भी

तेरा मेरा प्यार यूँ ही जवा था

न ये ज़मीन थी न आस्मा था

चले कहा से कहा पे आये

खुमार बनके जहा पे छाये

चले कहा से कहा पे आये

खुमार बनके जहा पे छाये

निभाई रस्मे वफ़ा कुछ ऐसे

मोहब्बतों के चमन खिलाये

न कैसे आसान होती मंजिल

हर एक अरमान नौजवा था

न ये ज़मीन थी न आस्मा था

न चाँद तारो का ही निशा था

मगर ये सच है के उन दिनों भी

तेरा मेरा प्यार यूँ ही जवा था

न ये ज़मीन थी न आस्मा था

हमी ने तारो को रोशनी दी

हमी ने फूलो को ताजगी दी

हमी ने तारो को रोशनी दी

हमी ने फूलो को ताजगी दी

जिधर से गुजरे जहाँ भी ठहरे

हर एक जर्रे को जिंदगी दी

कुछ इसमें दिल की तड़प थी शामिल

खुदा भी कुछ हम पे मेहरबान था

न ये ज़मीन थी न आस्मा था

न चाँद तारो का ही निशा था

मगर ये सच है के उन दिनों भी

तेरा मेरा प्यार यूँ ही जवा था

न ये ज़मीन थी न आस्मा था

नजर में फूलों भरी है राहें

ख़ुशी से रंगीन है निगाहे

नजर में फूलों भरी है राहें

ख़ुशी से रंगीन है निगाहे

सुनो तो कुछ कह रही है हमसे

बाहर फैला के अपनी बाहें

इधर से गुजरोगे एक दिन तुम

नसीब ऐसा मेरा कहा था

न ये ज़मीन थी न आस्मा था

न चाँद तारो का ही निशा था

मगर ये सच है के उन दिनों भी

तेरा मेरा प्यार यूँ ही जवा था

न ये ज़मीन थी न आस्मा था

Selengkapnya dari Tapati Das/MALE VOICE

Lihat semualogo

Kamu Mungkin Menyukai