menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tera Shukriya

tushar joshihuatong
etterta30huatong
Lirik
Rekaman
तेरे आने से लम्हे

ये बातें करते हैं

तेरे आने से लम्हे

ये खास गुज़रते हैं

आ हम दोनों मिलके

एक सफर कर ले

दिल के ये मुसाफिर दो

कब रोज़ ठहरते हैं

तेरे संग रुकने का

तेरे संग संग चलने का

मौका है जो मिला

तेरा सुक्रिया

करूँ मेरे यारा

तेरा सुक्रिया

तेरा सुक्रिया

करूँ मेरे यारा

तेरा सुक्रिया

ये दिल धड़कने

लगा है दुबारा

जैसे हुआ हो

फिरसे तुम्हारा

मिलके तुम्हे ये

यूँ चैन पाए

मौसम बहारों

का जैसे आए

तेरे संग रुकने का

तेरे संग संग चलने का

मौका है जो मिला

तेरा सुक्रिया

करूँ मेरे यारा

तेरा सुक्रिया

तेरा सुक्रिया

करूँ मेरे यारा

तेरा सुक्रिया

मेरा नाम तुमने

फिर हे पुकारा

लहरों ने जैसे

छुआ हो किनारा

मिलने मुझे तुम

ऐसे हो आए

जैसे दुआ कोई

रब मान जाये

तेरे संग रुकने का

तेरे संग संग चलने का

मौका है जो मिला

तेरा सुक्रिया

करूँ मेरे यारा

तेरा सुक्रिया

तेरा सुक्रिया

करूँ मेरे यारा

तेरा सुक्रिया

Selengkapnya dari tushar joshi

Lihat semualogo

Kamu Mungkin Menyukai