हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो
ख्वाब ना देखा कोई
जिस में तू संग नही
मुझपे चढ़ जाए जो
तेरे सिवा कोई रंग नही
ख्वाब ना देखा कोई
जिस में तू संग नही
मुझ पे चढ़ जाए जो
तेरे सिवा कोई रंग नही
ये हवायें कहती हैं
तू मेरा हैं सदा
मेरे ज़हेन मैं हार दूं तू
चाहे जिस्मों से जुड़ा
दुनिया की नज़रों में
हम सचे आशिक़ थे
पर तेरी नज़रों में
बेवफा हुए हैं हम
किसी और की महफ़िल में
अब दिल सा नही लगता
जब से तेरी महफ़िल से
रुसवा हुए हैं हम
किसी और की महफ़िल में
अब दिल सा नही लगता
जब से तेरी महफ़िल से
रुसवा हुए हैं हम
तेरे आशिक़ों में
चाहे अपना नाम ना आया
भटके ही राहे हम
रूह को आराम ना आया
हर पल यही सोचें
ओर खुद पे हेस्ट हैं
इतना इंतज़ार भी
मेरे क्यूँ काम ना आया
किस दौर से गुज़रे
वो तो हैं बेख़बर
जिनके लिए यहाँ हर पल ही
फनाह हुए हैं हम
किसी और की महफ़िल में
अब दिल सा नही लगता
जब से तेरी महफ़िल से
रुसवा हुए हैं हम
किसी और की महफ़िल में
अब दिल सा नही लगता
जब से तेरी महफ़िल से
रुसवा हुए हैं हम
तेरी महफ़िल से जाते जाते
एक बात कहना चाहते थी
तेरी महफ़िल से जाते जाते
एक बात कहना चाहते थी
कुछ भी हो जाता
तेरे साथ रहना चाहते थी
तेरे साथ रहना चाहते थी