menu-iconlogo
huatong
huatong
zaedenjonita-gandhi-tere-bina-acoustic-cover-image

tere bina (Acoustic)

ZAEDEN/Jonita Gandhihuatong
galperlahuatong
Lirik
Rekaman
Lyricist : Kunaal Vermaa

Composer : Zaeden

जो मैं तुझसे मिला, थोड़ा सबसे जुदा

थोड़ा खुद से हुआ हूँ

जो मैं कह ना सका, नज़रों में है लिखा

ज़रा पढ़ के बता तू

मैं हूँ तेरी आँखों में

तेरी-मेरी राहों में एक पल भी ना हो फ़ासला

अब देखूँ ना, आए जो अब कोई सुबह

तेरे बिना, और चाहूँ ना

हो सच कोई ख़्वाब मेरा तेरे बिना, हाँ

मैं अधूरा सा ही था, यूँ ही चलता रहा

आ के तुझ पे रुका हूँ

देखा सारा ये जहाँ, तू ही अपना लगा

मैं तो अब से तेरा हूँ

मैं हूँ तेरी आँखों में

तेरी-मेरी राहों में एक पल भी ना हो फ़ासला

अब देखूँ ना, आए जो अब कोई सुबह

तेरे बिना, और चाहूँ ना

हो सच कोई ख़्वाब मेरा तेरे बिना, हाँ

तेरे बिना

Selengkapnya dari ZAEDEN/Jonita Gandhi

Lihat semualogo

Kamu Mungkin Menyukai