तेरा मिलना है मेरा जलने
बीते कल में यादों का धुंआ लगे
डरी सी रहूँ मैं भरी सी रहूँ
मेरे दिल में वादों का धुंआ लगे
तुमको भूलना चाहता हूँ मगर
तुमको भूलने का नहीं है जिगर
खालीपन से भरा मेरा सारा शहर
खालीपन अब तेरे बाद है हमसफ़र
मेरी राहों पे तेरी यादों का घर
जाता ही नहीं दिल से तेरा असर
खालीपन से भरा मेरा सारा शहर
खालीपन अब तेरे बाद है हमसफ़र
बीती बातों का झरना है
सूनेपन से जिसने दिल भरना है
बीती बातों का झरना है
सूनेपन से जिसने दिल भरना है
यादों की ये इबादत
खाबो जैसी वो हकीकत
जाने कैसे खो गई
जो तेरी थी मोहब्बत
खालीपन से भरा मेरा सारा शहर
खालीपन अब तेरे बाद है हमसफ़र
तुमको भूलना चाहता हूँ मगर
तुमको भूलके मैं जाऊँगा मैं किधर
खालीपन अब तेरे बाद है हर डगर
खालीपन अब तेरे बाद है हमसफ़र
खालीपन से भरा मेरा सारा शहर
खालीपन अब तेरे बाद है हमसफ़र