menu-iconlogo
logo

Tere Karam

logo
Testi
You already know

है दुनिया ख़्वाब, हाँ, तू कर ले ये inception

अब बदलो आप, हर कोई बदले every second

कितना तू लेगा tension, छोटे छूट जा intervention

उनको ना दे attention जो सिर्फ करते like और mention

करके दिखाना (हाँ) कोई ना बहाना (हाँ)

जो करना था ना (हाँ) हमसे ये ज़माना (ज़माना)

क्या फ़साना? (क्या?) एक है ठिकाना (हाँ)

क्यूँ पैमाना? (क्यूँ?) एक आशियाना (आ)

मेरे लोग, हाँ, मुझे जीने दो (जीने दो)

ना कोई रोक, हाँ, मुझे जीने दो (जीने दो)

थोड़ी ठंडक दो सीने को (सीने को)

हाँ, मुझे जीने दो

दुनिया है ख़्वाब, रहो खुद में मलंग

खुद से क्यूँ तंग? खुद से क्यूँ जंग?

जीने दो आज, कल सब खतम

खुद से क्यूँ तंग? बाकी रह जाएँगे बस तेरे करम

जीयो और जीने दो, पीयो और पीने दो

करो और करने दो, डरो ना डरने दो

वो आए अड़ने को पर उन्हे बढ़ने दो

वो चाहे लड़ने को पर उन्हें चलने दो

खुद ही सीखो, हाँ, बमाई बंटाई (क्या!)

होते एक ही इलाही, देते एक ही सलाही (सलाही हाँ)

अगर आपस में लड़ाई तो है अपनी ही तबाही (क्या!)

भाई मेरे भाई होती एक ही सुनवाई (सुनवाई हाँ)

मेरे लोग, हाँ, मुझे जीने दो (जीने दो)

ना कोई रोक, हाँ, मुझे जीने दो (जीने दो)

थोड़ी ठंडक दो सीने को (सीने को)

हाँ, मुझे जीने दो

दुनिया है ख़्वाब, रहो खुद में मलंग

खुद से क्यूँ तंग? खुद से क्यूँ जंग?

जीने दो आज, कल सब खतम

खुद से क्यूँ तंग? बाकी रह जाएँगे बस तेरे करम