menu-iconlogo
huatong
huatong
Testi
Registrazioni
बेखुदी

बेखुदी

मेरे दिल पे ऐसी छाई

तू ही तू मुझमे समाई

बन गयी मेरी खुदाई बेलिया

दुनिया हो जाए पराई

ना देना मुझको रिहाई

अब क़ुबूल ना जुदाई बेलिया

बेखुदी बेखुदी

मेरे दिल पे ऐसी छाई

तू ही तू मुझमे समाई

बन गयी मेरी खुदाई बेलिया

दुनिया हो जाए पराई

ना देना मुझको रिहाई

अब क़ुबूल ना जुदाई बेलिया

जहाँ जहाँ तेरा चेहरा

वहाँ वहाँ मेरी आखें

सोचती हू अक्सर मैं तो

लम्हा लम्हा तेरी बातें

बेखुदी बेखुदी

मेरे दिल पे ऐसा छाया

तू ही तू मुझमे समाया

बन गया तू मेरा साया बेलिया

दुनिया हो जाए पराई

ना देना मुझको रिहाई

अब क़ुबूल ना जुदाई बेलिया

बेखुदी बेखुदी

क़तरा सा मुख़्टासर है इसे सीने से यूँ लगाना

बागी नही ये आशिक़ तेरा है दिल को ना आज़माना

बेनज़ीर तुझ सा कोई ना जहाँ में

तोहमतों से रहना तू अब जुदा (अब जुदा)

बेखुदी बेखुदी

मेरे दिल पे ऐसी छाई

तू ही तू मुझमे समाई

बन गयी मेरी खुदाई बेलिया

दुनिया हो जाए पराई

ना देना मुझको रिहाई

अब क़ुबूल ना जुदाई बेलिया

बेखुदी बेखुदी

ढूंडले हुए हैं मंज़र मेरे

तू राहें इन्हें दिखना

जो ज़ीरो से वास्ता है मेरा

तू रहमत का है फसाना

काग़ज़ों पे जैसे बिखरी है सियाही

कहानी तू अपनी यूँ कर बयान (कर बयान)

बेखुदी बेखुदी

मेरे दिल पे ऐसी छाई

तू ही तू मुझमे समाई

बन गयी मेरी खुदाई बेलिया

दुनिया हो जाए पराई

ना देना मुझको रिहाई

अब क़ुबूल ना जुदाई बेलिया

बेखुदी बेखुदी

Altro da Aditi Singh Sharma/Darshan Raval

Guarda Tuttologo

Potrebbe piacerti