देखूँ मैं तुझे या देखूँ कुदरत के नज़ारे
मुश्किलों में है ये दिल मेरा
माना तेरी सूरत की है चाँदी १०० टक्का बिल्लो
मेरे दिल का सोना भी खरा
ये तेरी चाँद बालियाँ, है होंठों पे ये गालियाँ
ये तेरी चाँद बालियाँ, है होंठों पे ये गालियाँ
सोचने का मौका ना दिया, हाए
मैं तो तेरे पीछे हो लिया, हम्म
मैं तो तेरे पीछे हो लिया (होये, होये)
मैं तो तेरे पीछे...
Suit पटियाला तेरा, जूती अमृतसरिया
दिल कमज़ोर है मेरा
ਮੁੱਕ ਜਾਣੇ ਨਖਰੇ ਤੇਰੇ, ਮੇਰਾ ਇਸ਼ ਨਾਇਯੋੰ ਮਕਿਨਾ
ਪੱਕਾ ਹੈ promise ਜਤ ਦਾ
लड़े नैनो के पीछे (आहा)
वो दूर से मुझको खेंचे (ओहो)
लड़े नैनो के पीछे (हाँ जी)
तू दूर से मुझको खेंचे
डोर तू, पतंग मैं तेरा (हाए)
मैं तो तेरी छत पे जा गिर (म्म)
मैं तो तेरे पीछे हो लिया (होये, होये)
मैं तो तेरे पीछे...