तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मेरी बाँसुरी का गीत हो
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मनमीत हो, राधे, मेरी मनमीत हो
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मेरी बाँसुरी का गीत हो
हूँ मैं जहाँ, तुम हो वहाँ, राधा
हूँ मैं जहाँ, तुम हो वहाँ
तुम बिन नहीं है कुछ यहाँ
मुझमें धड़कती हो तुम्हीं
तुम दूर मुझ से हो कहाँ
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मनमीत हो, राधे, मेरी मनमीत हो
राधा-कृष्णा, कृष्णा-राधा
राधा-कृष्णा, कृष्णा
कृष्णा-राधा, कृष्णा