menu-iconlogo
huatong
huatong
Testi
Registrazioni
दिल को मेरे ये क्या हुआ है?

मिल के तुझे उड़ने लगा है

सुनता नहीं अब ये मेरी देखो ज़रा भी

ख़्वाबों में ये जा के तुझे मिलने लगा है

तेरे सिवा मैं कुछ भी जानूँ ना

बस इतना जानूँ रे

इस जहाँ में सब कुछ छोड़ के मैं

तुझे अपना मानूँ रे

तेरे सिवा मैं कुछ भी जानूँ ना

बस इतना जानूँ रे

इस जहाँ में सब कुछ छोड़ के मैं

तुझे अपना मानूँ रे

(तेरे सिवा)

(तेरे सिवा)

(तेरे सि-, तेरे सि-, तेरे सि-, तेरे सि-सिवा)

(तेरे सि-, तेरे सि-, तेरे सि-, ते-तेरे सिवा)

(तेरे सि-, तेरे सि-, तेरे सि-, तेरे सि-सिवा)

(तेरे-, तेरे सि-, तेरे...) Yeah, yeah, yeah, yeah

तेरा-मेरा रिश्ता ये क्या है?

खुशबू के संग जैसे हवा है

हम-तुम अलग, लेकिन मगर हैं एक जैसे

ये इश्क़ अब मुझ को समझ आने लगा है

तेरे सिवा मैं कुछ भी माँगूँ ना

बस तुझ को माँगूँ रे

इस जहाँ में सब कुछ छोड़ के मैं

तुझे अपना मानूँ रे

तेरे सिवा मैं कुछ भी माँगूँ ना

बस तुझ को माँगूँ रे

इस जहाँ में सब कुछ छोड़ के मैं

तुझे अपना मानूँ रे

(तेरे सिवा)

(तेरे सिवा)

(तेरे सिवा)

(तेरे सिवा)

Altro da Ash King/Rashmi Virag/Renessa Das

Guarda Tuttologo

Potrebbe piacerti