menu-iconlogo
logo

Phir Se Udana Hai

logo
Testi
पल भर ज़रा रुक जाना तू

हिम्मत नहीं अब हारना

पल भर ज़रा रुक जाना तू

हिम्मत नहीं अब हारना

फिर से सुबह आएगी वो

खुशियाँ नई लाएगी वो

हौसला ये ना टूट पाए

उम्मीद ये ना छूट पाए

लड़ना है, अब तो तुझे लड़ना है

उड़ना है, फिर से तुझे उड़ना है

उड़ना है, फिर से परिंदे उड़ना है

उड़ना है, फिर से तुझे उड़ना है

उड़ना है, फिर से परिंदे उड़ना है

माना, बड़ा मुश्किल ये दौर है

पर मंज़िलों का रुख तेरी और हैं

माना, बड़ा मुश्किल ये दौर है

पर मंज़िलों का रुख तेरी और हैं

रखना हैं हर क़दम सोच के

चलना है तुझको सँभल के

भिड़ना है, इस दौर से भिड़ना, हाँ

उड़ना है, फिर से तुझे उड़ना है

उड़ना है, फिर से परिंदे उड़ना है, हाँ

उड़ना है, फिर से तुझे उड़ना है

उड़ना है, फिर से परिंदे उड़ना है

अपनों के ख़ातिर तुझको ये करना है

कुछ दिन तो दूरी ये बनाए रखना है

अपनों के ख़ातिर तुझको ये करना है

कुछ दिन तो दूरी ये बनाए रखना है

जश्न जीत का तुझको मनाना है

फिर दोस्तों के साथ पल बिताना है

छूना है, फिर से आसमाँ छूना है

हाँ, उड़ना है, फिर से तुझे उड़ना है

उड़ना है, फिर से परिंदे उड़ना है, हाँ

उड़ना है, फिर से तुझे उड़ना है

उड़ना है, फिर से परिंदे उड़ना है

Phir Se Udana Hai di Brijesh Shandilya - Testi e Cover