पल भर ज़रा रुक जाना तू
हिम्मत नहीं अब हारना
पल भर ज़रा रुक जाना तू
हिम्मत नहीं अब हारना
फिर से सुबह आएगी वो
खुशियाँ नई लाएगी वो
हौसला ये ना टूट पाए
उम्मीद ये ना छूट पाए
लड़ना है, अब तो तुझे लड़ना है
उड़ना है, फिर से तुझे उड़ना है
उड़ना है, फिर से परिंदे उड़ना है
उड़ना है, फिर से तुझे उड़ना है
उड़ना है, फिर से परिंदे उड़ना है
माना, बड़ा मुश्किल ये दौर है
पर मंज़िलों का रुख तेरी और हैं
माना, बड़ा मुश्किल ये दौर है
पर मंज़िलों का रुख तेरी और हैं
रखना हैं हर क़दम सोच के
चलना है तुझको सँभल के
भिड़ना है, इस दौर से भिड़ना, हाँ
उड़ना है, फिर से तुझे उड़ना है
उड़ना है, फिर से परिंदे उड़ना है, हाँ
उड़ना है, फिर से तुझे उड़ना है
उड़ना है, फिर से परिंदे उड़ना है
अपनों के ख़ातिर तुझको ये करना है
कुछ दिन तो दूरी ये बनाए रखना है
अपनों के ख़ातिर तुझको ये करना है
कुछ दिन तो दूरी ये बनाए रखना है
जश्न जीत का तुझको मनाना है
फिर दोस्तों के साथ पल बिताना है
छूना है, फिर से आसमाँ छूना है
हाँ, उड़ना है, फिर से तुझे उड़ना है
उड़ना है, फिर से परिंदे उड़ना है, हाँ
उड़ना है, फिर से तुझे उड़ना है
उड़ना है, फिर से परिंदे उड़ना है