menu-iconlogo
huatong
huatong
Testi
Registrazioni
Lyricist : Rashmi Virag

Composer : Darshan Raval

दर्द की महफ़िल सजा के

फिर से तन्हा हो गया

रात दिन बस रो रहा है

नाम लेके तेरा

जिसको खुदा था बनाया

सर जिसके आगे झुकाया

उसने ही तोडा मेरा दिल

और देके मुझको गया

ये जुदाईयाँ वे

ये जुदाईयाँ वे

ये जुदाईयाँ वे

ये जुदाईयाँ वे

जुदाईयाँ वे

हो..

कर लूँ मैं कैसे यकीन

तू मेरे पास है ही नहीं

अभी तो कल ही आया था तू

ख्वाबों में

याद आती है जब तेरी

सास रुक जाती है मेरी

रोज मरती हूँ ऐसे मैं

खुद में ही

बस इतनी ही दुआ है

मुझे इश्क़ में जो मिला है

दुश्मन को भी ना मिले

ऐसी सजा...

ये जुदाईयाँ वे

ये जुदाईयाँ वे

ये जुदाईयाँ वे

ये जुदाईयाँ वे

ये जुदाईयाँ वे

ये जुदाईयाँ वे

ये जुदाईयाँ वे

ये जुदाईयाँ वे

Altro da Darshan Raval/Shreya Ghoshal

Guarda Tuttologo

Potrebbe piacerti