menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Subah

DigVhuatong
seebest1huatong
Testi
Registrazioni
आधी सी बातों में पूरेपन सी तू आएगी

सुबह की लाली में कोई रंग नया लाएगी

आएगी, तू मेरे ख़ालीपन में तू आएगी

कानों में हौले से कोई धुन सुनाएगी

मिलने की फ़ुर्सत नहीं है

मिलने तो आओ ज़रा

इतने बुरे हम नहीं हैं

जितने हुए तुम ख़फ़ा

आएगी सुबह, ये रात ढल जाएगी

आएगी...

आधी सी बातों में पूरेपन सा तू आएगा

सुबह की लाली में कोई रंग नया लाएगा

आएगा, तू मेरे ख़ालीपन में तू आएगा

कानों में धीरे से कोई धुन सुनाएगा

Altro da DigV

Guarda Tuttologo

Potrebbe piacerti