तेरे भाई का नाम क्या है
Bali
Enzo, beat तो बजा
डाल के ये छल्ला मुँह में, पूरा दिन मोहल्ला घूमे
साथ जाने बोलता है, रोज इसको टल्ला दूँ मैं
क्यूँकि मुझे मालूम है, ये मिलते ही बोलेगा
कि "भाई, बंदी दिलवा दे", जैसे दल्ला हूँ मैं
कितनी बार बोला है, "रात को phone मत करियो"
रात के तीन बजे बकचोदी के form मत भरियो
एक दिन, मेरे भाई, तू मेरा murder करवा देगा
जब भी घर से call आए, please, moan मत करियो
Unh, कर रहा है गाली खाने वाले काम
मारते हुए लेके जाऊंँ Samalkha से Kale Khan
अपना पेट भरने का तुझे मौक़ा तो मिले
भाई party, भाई party, कभी तोहफ़ा भी तो दे
बातें करता breakup वाली, मुँह बनाके ये लुगाई वाला
अपनी gang छोड़ के तू भी कहाँ ही जा रहा
पूरा दिन मेरे घर पड़ा रहता, जमाई साला
ख़ून से भी गाढ़ा अपना beer वाला भाईचारा
बातें इसकी सारी हवाई है
जैसा भी है, जैसा भी है, भोसड़ी का, भाई है
जब भी मुँह खोला इसने, माँ ही चुदाई है
जैसा भी है, जैसा भी है, भोसड़ी का, भाई है
जितनी पी, उससे ज़्यादा गिराई है
जैसा भी है, जैसा भी है, भोसड़ी का, भाई है
इसके ख़िलाफ़ मैंने देनी गवाही है
जैसा भी है भाई है
अबे, ऐसा कैसे बोल रहा है, मेरा भाई नहीं है (साले)
तेरी ऐसी कौन सी बात है जो छुपाई नहीं है?
याद कर, massage लेने गया तू, spa वाली दीदी भी शर्मा रही थी
Massage तो कराई नहीं है
बात-बात पे बाप बोले, "लिया गोदी है"
Bring your बकचोदी, भाई, B-Y-O-B है
हँस-हँस के joke पे मेरे लाल हो गया था
याद कर, तुझे Thailand में प्यार हो गया था (ये मरवाएगा,, बहनचोद)
भाई, वो लड़की नहीं, लड़का था
हवा चली, दिखा कुंडी वाला दरवाज़ा
पीछा किया मैंने
देखा लड़कों वाले stall में सुसू करने गए, उनका नलका था
तेरे अलावा, भाई, सब फीका है (सब कुछ)
सब कुछ तेरे से तो सीखा है (तू ही है)
तेरे लिए, भाई, मैं तो बंदी छोड़ दूँ
बस तू वो नहीं दे सकता, वैसे उसका भी तरीका है
बातें इसकी सारी हवाई है
जैसा भी है, जैसा भी है, भोसड़ी का, भाई है
जब भी मुँह खोला इसने, माँ ही चुदाई है
जैसा भी है, जैसा भी है, भोसड़ी का, भाई है
जितनी पी, उससे ज़्यादा गिराई है
जैसा भी है, जैसा भी है, भोसड़ी का, भाई है
इसके ख़िलाफ़ मैंने देनी गवाही है
जैसा भी है भाई है