डंकिला गाके डंकिला गाके
उड़ गयी ततैया
ऐसा दसरे मनन में बसरे
झूम मैं ततैया
डंकिला गाके डंकिला गाके
उड़ गयी ततैया
ऐसा दसरे मनन में बसरे
झूम मैं ततैया
क्या होगा
इस चोट का
अरे ढूँढो
कोई टूटका
अरे फूको कोई मंतर वांतर
जादू तोना रे
ज़हरीली
सी कसक है
चसकीली
सी चसक है
मैं भुला
सब धीमे धीमे सोना बोना रे
डंकिला डंकिला डंकिला ततैया
पिशेला रे
डंकिला डंकिला डंकिला ततैया
पिशेला रे
डंकिला डंकिला डंकिला ततैया
पिशेला रे
डंकिला डंकिला डंकिला ततैया
ओ होय
ओ होय
ओ होय
ओ होय
जाए
प्रेम की गली में जो भी जाए
सूद बूद खोये दाग मगाये दाग मगाये
वो लुटे न घर को आये रे
आये रे
अरे पीले
जो भी पीले प्रेम विष का प्याला
ढोले ढोले वो बने निराला
वो जुले वो जैसे की मोति माला रे
माला रे
प्रेम की इस डांक की तो शान अज़ाब रे
जिसको भी लगे उसकी तो है तन गजब रे
ओ दास ने दे दस ने दे आने दे ततैयां
डंकिला डंकिला डंकिला ततैया
पिशेला र
डंकिला डंकिला डंकिला ततैया
पिशेला रे
डंकिला डंकिला डंकिला ततैया
पिशेला रे
डंकिला डंकिला डंकिला ततैया
डंकिला गाके डंकिला गाके
उड़ गयी ततैयों
ऐसा दसरे मनन में बसरे
झूम मैं ततैया
डंकिला गाके डंकिला गाके
उड़ गयी ततैयों
ऐसा दसरे मनन में बसरे
झूम मैं ततैया
क्या होगा इस चोट का
अरे ढूँढो कोई टोटका
अरे फूको कोई मंतर वांतर
जादू तोना रे
ज़हरीली
सी कसक है
चसकीली
सी चसक है
मैं भुला
सब धीमे धीमे
सोना बोना रे
डंकिला डंकिला डंकिला ततैया
पिशेला रे
डंकिला डंकिला डंकिला ततैया
पिशेला रे
डंकिला डंकिला डंकिला ततैया
पिशेला रे
डंकिला डंकिला डंकिला ततैया