menu-iconlogo
huatong
huatong
Testi
Registrazioni
हो हो हो हो हो

इन हाथों में जब से है

आया ये हाथ तुम्हारा

जैसे दरिया की हलचल को

मिल जाए कोई किनारा

तुम्हारे संग आवारगी भी

आवारगी भी

देती है जैसे सुकून

तुम्हारे संग हर एक लम्हा

हर एक लम्हा

याद नई मैं बुनू

तुम हो तो सुबह नई है

तुम हो तो शामें हसीन हैं

इक दुनिया सपनों सी है

तुम हो तो इसपे यकीन है

तुम हो तो सब अच्छा है

तुम हो तो वक़्त थमा है

तुम हो तो ये लम्हा है

तुम हो तो इसमें सदा है

तुम हो तो

इस लम्हे में सदा है

तुम मिले इन दर्दों में राहत बन के

तुम मिले इक सूफ़ी की चाहत बन के

मैं क्या कहूं, कोई लव्ज़ ही काबिल नहीं हैं

पर मुझको इतना है पता

तुम्हारी इन आँखों से सारे, आँखों से सारे ले लू अंधेरे तेरे

मेरी जां, अभी बाटेंगे मिल के, बाटेंगे मिल के सारे सवेरे मेरे

तुम हो तो धूप है मद्धम, तुम हो तो छांव है हर दम

तुम हो तो हक़ में है मेरे आते-जाते ये मौसम

तुम हो तो सब अच्छा है, तुम हो तो वक़्त थमा है

तुम हो तो ये लम्हा है, तुम हो तो इस में सदा है

हम ना जाने ऐसे हम कब हंसे थे

हम ऐसे ही बेसबब जी रहे थे

मेरी ये दुआएं सुन ली किसी ने

लगता है सच में ख़ुदा है

ऐसे तो कोई भी

मिलता कहा है

जैसे मुझको तू मिला

तुम्हारे संग जो भी मिला है

अब एक पल भी खोना नहीं है मुझे

तुम्हारे संग रातों में जग के

देखु तुम्हें बस सोना नहीं है मुझे

तुम हो तो सब अच्छा है

तुम हो तो वक़्त थमा हे

तुम हो तो ये लम्हा है

तुम हो तो इसमें सदा है

तुम हो तो

क्या लम्हे में सदा है

जो तुम हो तो

जो तुम हो तो

तुम हो तो हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म

Altro da Hansika Pareek/Raj Shekhar/Vishal Mishra

Guarda Tuttologo

Potrebbe piacerti