menu-iconlogo
huatong
huatong
Testi
Registrazioni
ये इश्क नहीं आसान बस इतना समझ लेना

ये आग नहीं बुझनी लग जाए जो एक बारी

करवट में सुबह होए वो आंख ना फिर सोए

सुने यार की आहट पे जग जाए जो एक बारी

मेरा जीना और मरना तुम्हारे लिए है

मेरे इश्क को आजमा कर तो देखो

तुम्हें दिल लगी भूल जानी पड़ेगी

मोहब्बत की राहों में आकर तो देखो

तुम्हें दिलगी भूल जानी पड़ेगी

मोहब्बत की राहों में आकर तो देखो

तुम्हें दिलगी भूल जानी पड़ेगी

कभी साथ शाम बिता कर तो देखो

चले आएंगे हम हवाओं पे चलके

चले आएंगे हम हवाओं पे चलके

कभी प्यार से तुम बुला कर तो देखो

मोहब्बत की राहों में आकर तो देखो

हो हो हो

तुम्हारा ये चेहरा जो आंखों में ठहरा किनारा मिला है जिंदगी को

वफादार आंखें कहां देखती है कहां देखती है और किसी को

हम तो तुम्हारे लबों के लिए ही बने हैं जरा तुम हमें गुनगुना कर तो देखो

के 100 बार तुम पे हम मर मिटेंगे के 100 बार तुम पे हम मर मिटेंगे

जरा एक दफा मुस्कुरा कर तो देखो

मोहब्बत की राहों में आकर तो देखो

हमेशा दिल के करीब रहना करीब रहना तुम

हां हमेशा दिल के करीब रहना करीब रहना तुम

मैं जा रही हूं कभी ना कहना कभी ना कहना तुम

जहां भी देखें तुम्ही को देखें कभी ना होना गुम

जाना उसी पल चले जाएंगे जान से हम

कभी हमसे नजरें चुरा कर तो देखो

तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी

तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी

मोहब्बत की राहों में आकर तो देखो

मोहब्बत की राहों में आकर तो देखो

आ आ आ आ आ आ

Altro da Jubin Nautiyal/Manoj Muntashir/Nusrat Fateh Ali Khan/Rochak Kohli

Guarda Tuttologo

Potrebbe piacerti

Tumhe Dillagi di Jubin Nautiyal/Manoj Muntashir/Nusrat Fateh Ali Khan/Rochak Kohli - Testi e Cover