menu-iconlogo
logo

Desh Pehle

logo
Testi
आज दिल पे हाथ रख के

ये कसम ले हम सभी

ना झुकेगा देश अपना

ना झुकेंगे हम कभी

आज दिल पे हाथ रख के

ये कसम ले हम सभी

ना झुकेगा देश अपना

ना झुकेंगे हम कभी

ज़िंदगी का क्या किया जो

सर उठा के मर ना पाया

हो गया वो खून पानी

जो वतन पे ना बहाया

चल लहू से लिख दे ख़ाक पे

ऐ भारत माँ तेरी माटी

तेरा आदेश पहले

दुनिया के सारे सुख पीछे हैं

मेरा देश पहले

है तिरंगा शान अपनी

देंगे इसपे जान अपनी

जन गण मन अधिनायक जय हे

तेरा संदेश पहले

दुनिया के सारे सुख पीछे हैं

मेरा देश पहले

तू धरती है तो डोल जा

आवाज है तो बोल जा

तू जिस्म है तो फडफड़ा

और खून है तो खौल जा

ओ शेरा आज दहाड़ दे

अम्बर पे तिरंगा गाढ़ दे

माँ के दूध की तुझे कसम

मर जा या फिर मार दे

मर जा या फिर मार दे

आज़ादी से जी या गंगा में

राख बनके बह ले

दुनिया के सारे सुख पीछे हैं

मेरा देश पहले

है तिरंगा शान अपनी

देंगे इसपे जान अपनी

जन गण मन अधिनायक जय हे

तेरा संदेश पहले

दुनिया के सारे सुख पीछे हैं

मेरा देश पहले

Desh Pehle di Jubin Nautiyal/Payal Dev/Manoj Muntashir - Testi e Cover