menu-iconlogo
logo

Aik Do Teen

logo
Testi
आई परी

कहने लगी क्या बात है

मैने कहा यहाँ दिन भी काली रात है

आई परी

कहने लगी क्या बात है

मैने कहा यहाँ दिन भी काली रात है

लाई वो एक छड़ी

तारों की फूल्झड़ी

मैने पूछा सच बता भला क्या होगा इस छड़ी से

उसने बोला इस छड़ी को तुम ज़रा घूमा के देखो

एक दो तीन कैसा बदला सीन

दुनिया थी रंगीन

मैं ही मैं था

Motor building पैसे थे

चाहा जैसे वैसे थे

बस एक दो तीन

एक दो तीन एक दो तीन एक दो तीन

बोली परी क्या तुमको सब कुछ मिल गया

मैने कहा कुछ और है जो रह गया

लाई वोही छड़ी

तारों की फूल्झड़ी

मैने पूछा सच बता भला क्या होगा इस छड़ी से

उसने बोला इस छड़ी को तुम ज़रा घूमा के देखो

एक दो तीन कैसा बदला सीन

दुनिया थी रंगीन

और मैं ही मैं था

दुनिया भर मे राज था

सर पे ताज था

बस एक दो तीन

एक दो तीन एक दो तीन एक दो तीन

एक दो तीन एक दो तीन एक दो तीन

एक दिन फिर ऐसा हुआ

मैं तन्हा था बैठा हुआ

आई परी कहने लगी

क्यूँ तू उदास है ये लो छड़ी

कुछ माँग लो

जिस चीज़ की आस है

एक दो तीन कैसा बदला सीन

दुनिया थी हसीन

जो माँगा सब था

हर बस्ती में उजाला था

हाथों में नीवाला था

यही माँगा था

एक दो तीन कैसा बदला सीन

दुनिया थी हसीन

जो माँगा सब था

हस्ते बच्चे बसते थे

निखरे रास्ते थे

बस एक दो तीन

एक दो तीन एक दो तीन एक दो तीन

एक दो तीन एक दो तीन एक दो तीन

बस एक दो तीन