menu-iconlogo
logo

Jago

logo
Testi
जब रातों में तुझे नींद ना आए

और जब लोग में तेरा दिल घबराए

तो तुम खुद ही से पूछो

क्यूँ तेरे रास्ते है उलझे

तुम उन पर देखो तो चल के

जागो उठो देखो (जागो उठो देखो)

सब है तुम्हारे (जागो)

सब ही पुकारे (जागो)

जागो उठो देखो (जागो उठो देखो)

समझो ये इशारे (जागो)

दिन है तुम्हारे (जागो)

जब मेलो से तू उकता जाए

और जब खामोशी शोर मचाए

तो तुम खुद ही से पूछो

क्या हो तुम खुद ही सोचो

हाथों से दुनिया उठा दो

जागो उठो देखो (जागो उठो देखो)

सब है तुम्हारे (जागो)

सब ही पुकारे (जागो)

जागो उठो देखो (जागो उठो देखो)

समझो ये इशारे (जागो)

दिन है तुम्हारे (जागो)

एक तारा आसमान पर

रोशन रोशन रोशन

तुम तारा हो ज़मीन पर

रोशन रोशन रोशन

ये जागो उठो देखो (जागो उठो देखो)

सब है तुम्हारे (जागो)

सब ही पुकारे (जागो)

जागो उठो देखो (जागो उठो देखो)

समझो ये इशारे (जागो)

दिन है तुम्हारे (जागो)

ये जागो उठो देखो (जागो उठो देखो)

सब है तुम्हारे (जागो)

सब ही पुकारे (जागो)

जागो उठो देखो (जागो उठो देखो)

समझो ये इशारे (जागो)

दिन है तुम्हारे (जागो)