menu-iconlogo
logo

Koi Aanay Wala Hai

logo
Testi
धड़कन कह रही है

यहाँ कोई आने वाला है

सावन कह रहा है

बादल कोई छाने वाला है

मन मेरा पागल ढूँढता है

तुझे घबरा के

झील कह रही है

साहिल कोई आने वाला है

कोयल कह रही है

साथी कोई गाने वाला है

एक नया आसमान मिल गया है

हमें तुझको पा के (हमें तुझको पा के)

हो ओ ओ ओ ओ ओ (आने वाला है कोई)

हो ओ ओ ओ ओ ओ (कोई आने वाला है)

हो ओ ओ ओ ओ ओ (आने वाला है कोई)

हो ओ ओ ओ ओ ओ (कोई आने वाला है)

आज मेरा जहाँ

तुम ही तुम हो

अब मेरी दास्ता

तुम ही तुम हो

तुम यहाँ तुम वहाँ (तुम यहाँ तुम वहाँ)

जाने जाना (जाने जाना)

जाऊ मैं अब जहाँ (जाऊ मैं अब जहाँ)

तुम ही तुम हो

आ आ आ

मिल गया रास्ता (आ)

कैसा फूलों भरा (कैसा फूलों भरा)

चलते चलते (चलते चलते)

धड़कन कह रही है (धड़कन कह रही है)

यहाँ कोई आने वाला है (यहाँ कोई आने वाला है)

सावन कह रहा है (सावन कह रहा है)

बादल कोई छाने वाला है (बादल कोई छाने वाला है)

मन मेरा पागल ढून्दता है (आ)

तुझे घबरा के (तुझे घबरा के)

हो ओ ओ ओ ओ ओ (आने वाला है कोई)

हो ओ ओ ओ ओ ओ (कोई आने वाला है)

हो ओ ओ ओ ओ ओ (आने वाला है कोई)

हो ओ ओ ओ ओ ओ (कोई आने वाला है)