menu-iconlogo
logo

Sar Kiye Yeh Pahar

logo
Testi
सर किये ये पहार

दरियाओं की गहराईयो में

तुझे ढूंढा है

आ भी जा एक बार

मेरे आने से ना लूटो

मेरे मन का करार

सर किये ये पहार

दरियाओं की गहराईयो में

तुझे ढूंढा है

आ भी जा एक बार

मेरे आने से ना लूटो

मेरे मन का करार

हो हो गया है तुमे से प्यार

हो गया है तुमे से प्यार

मेरे आने से ना लूटो

मेरे मन का करार

मेरे आने से ना लूटो

मेरे मन का करार

जिधर भी देखू तू ही

नजर आती है

आंखे बंद कर लूँ तो

तू और करीब आती है

जिधर भी देखू

तू ही नजर आती है

आंखे बंद कर लूँ तो

तू और करीब आती है

मेरे आने से ना लूटो

मेरे मन का करार

मेरे आने से ना लूटो

मेरे मन का करार

खुश्बू तेरी मुझे

जो छू जाती है

मेरे मन में कैसे

वे दीप जला जाती है

खुशबू तेरी मुझे

जो छू जाती है

मेरे मन में कैसे

ये दीप जला जाती है

मेरे आने से ना लूटो

मेरे मन का करार

मेरे आने से ना लूटो

मेरे मन का करार

हो ओ, हो गया है तुमसे प्यार

हो ओ, हो गया है तुमसे प्यार

सर किये ये पहार

दरियाओं की गहराईयो में

तुझे ढूंढा है

आ भी जा एक बार

मेरे आने से ना लूटो

मेरे मन का करार

सर किये ये पहार

दरियाओं की गहराईयो में

तुझे ढूंढा है

आ भी जा एक बार

मेरे आने से ना लूटो

मेरे मन का करार