menu-iconlogo
huatong
huatong
kalyanji-anandjikrishna-kallemohammed-rafi-sochta-hoon-ke-maine-tumhen-cover-image

Sochta Hoon Ke Maine Tumhen

Kalyanji-Anandji/Krishna Kalle/Mohammed Rafihuatong
sobenov1huatong
Testi
Registrazioni
क्या सोच रहे हो तुम

नहीं कुछ नहीं

ह् ह् ह्, कुछ नहीं

सोचता हूँ कि तुम्हें कही मैंने देखा है

याद करता हूँ मगर याद नहीं आता है

मेरे हमराज़ मुझे तुमने वही देखा है

दिल जहा होश में रह कर भी बहक जाता है

जाने क्या बात है, हम जब भी मिला करते है

दिल में चुपके से कोई चोट उभर आती है

दिल से दिल मिलते है, अफ़साने बना करते है

और तक़दीर मोहब्बत की संवर जाती है

तो फीर, अपने चहरे पे मेरे ख्वाब परेशान की तरह

आज इन रेशमी जुल्फों को मचल जाने दो

दिल में उठते हुए जस्बात के तूफा की तरह

आज हर ख्वाब हकीकत में बदल जाने दो

हाय

वो जो एहसास था हल्का सा के तुम गैर नहीं

आज वो एक यकी बनता नज़र आता है

खो दिया जो कभी याद की सूरत में कही

आज वो प्यार मुझे मिलता नज़र आता है

आज वो प्यार मुझे मिलता नज़र आता है

Altro da Kalyanji-Anandji/Krishna Kalle/Mohammed Rafi

Guarda Tuttologo

Potrebbe piacerti