menu-iconlogo
huatong
huatong
Testi
Registrazioni
राँझे इश्क़ विच होए क़ुर्बान

किन्ने मीरजे भी दे गए जान

ये खेल बड़ा बदनाम रे

झूठे ख्वाब देखावे

टूटे कांच के टुकड़ों पे

मुआ इश्क़ नचावे

सीने सारी रात दर्द जगावे

इक पल चैन ना आवे

टूटे कांच के टुकड़ों पे

मुआ इश्क़ नचावे

चेहरे पे चेहरे है लाखों

सलाखों के पीछे बाता दूँ

कुछ ऐसे बहाने बनाके

कि लगे मैं उड़के

इस पिंजरे से बाघूं

अब दूर आके ना घूर

तेरी आँखें सबूत

कि खोया मैं वजूद

तेरी सामने थी जान

तेरे नाम पे अब जाम

तेरे नाम से मुकाम

नहीं करता जब मौका मेरे सामने

हो राँझे इश्क़ विच होए क़ुर्बान

किन्ने मीरजे भी दे गए जान

ये खेल बड़ा बदनाम रे

झूठे ख्वाब देखावे

टूटे कांच के टुकड़ों पे

मुआ इश्क़ नचावे

सौं रबदी बड़ा तडपावे

इक पल चैन ना आवे

रातें हम जागेंगे कैसे

खुदसे अब भागेंगे कैसे

सुना किताबों में कहते कि

प्यार के बदले प्यार

यार बस पूछते बार बार

कि कब तक रहे हर

क्यों पड़ती ये दीवार

और बनती नहीं यार

जब मिलता नहीं वो यार

टूटे कांच के टुकड़ों पे

मुआ इश्क़ नचावे

सीने सारी रात दर्द जगावे

इक पल चैन ना आवे

हो राँझे इश्क़ विच होए क़ुर्बान

हो हो राँझे इश्क़ विच होए क़ुर्बान

किन्ने मीरजे भी दे गए जान

ये खेल बड़ा बदनाम रे

झूठे ख्वाब देखावे

टूटे कांच के टुकड़ों पे

मुआ इश्क़ नचावे

सीने सारी रात दर्द जगावे

इक पल चैन ना आवे

टूटे कांच के टुकड़ों पे

मुआ इश्क़ नचावे

नशा है प्यार प्यार

ये है नशा है

कि इक ही जवाब पर दोनों ही सजा

वो यादें जबान पे

तभी तो फँसा मैं बोल ही नहीं पाया

बस सुनने की वजह जब खुद ही में बता

बढ़ता तो बातें नहीं बढ़ता

खाया जो हाथों से उसे नहीं कट्टा

माना तेरे मेरे बीच जो ख़ास था

अबी नपूं तेरे बीच का फ़ासला

अब मैं जीता ज्यादा

करता सबसे वादे कम

बदलना चाहता खुद को

और वो साथ तेरे था जो ढंग

सतरंझ का ये खेल

कैसा सबके जब है बदले रंग

पर सिखा सब कुछ जयाज़ हो चुका

जब मेरा प्यार ही जंग

हो राँझे इश्क़ विच होए क़ुर्बान

किन्ने मीरजे भी दे गए जान

राँझे इश्क़ विच होए क़ुर्बान

किन्ने मीरजे भी दे गए जान

ये खेल बड़ा बदनाम रे

झूठे ख्वाब देखावे

सौं रबदी बड़ा तडपावे

इक पल चैन ना आवे(चैन ना आवे)

Altro da Karan Kanchan/Rashmeet kaur/Yashraj

Guarda Tuttologo

Potrebbe piacerti