बेख़बर सा दिल मेरा तुझसे जुड़ा तो
खो गया बेइंतिहा
जो कभी ना सोचा वो तुमसे हुआ है
बन गए तुम हर वजह
तुझको छुपा लूँ, हर पल सँभालूँ
तू ही तो है मेरा ये जहाँ
तेरे बिन जीना अब मैं जानूँ ना
अब मैं जानूँ ना
तेरे बिन ख़ुशियाँ अब मैं चाहूँ ना
अब मैं चाहूँ ना
जानूँ ना
हाँ, कितनी हसीं तू, ਜਾਨੀਏ
मेरी जान ले जाए नज़रों से
हाँ, तेरी वफ़ा के सारे पल
मुझको तेरे हवाले कर जाएँ
लम्हा ठहरा है
इस लम्हे में खो जाएँ ना
दिल बस ये चाहे
तू मुझसे ना हो अब जुदा
तुझको छुपा लूँ, हर पल सँभालूँ
तू ही तो है मेरा ये जहाँ
तेरे बिन जीना अब मैं जानूँ ना
अब मैं जानूँ ना
तेरे बिन ख़ुशियाँ अब मैं चाहूँ ना
अब मैं चाहूँ ना
जानूँ ना
हाँ, जानूँ ना