menu-iconlogo
huatong
huatong
Testi
Registrazioni
🌼💗 फिल्म: प्यार दीवाना होता है (2002) 💗🌼

🎤🌼 गायक/गायिका: उदित नारायण, कविता कृष्णमूर्ति 🌼🎤

M:) हम तुम से डरते रहते हैं

हम तुम से डरते रहते हैं

दुनियावाले ये कहते हैं

लग जाता हैं ये दिल कहीं

लग जाना होता है

ये प्यार दीवाना होता है

ये प्यार दीवाना होता है

F:) हम तुम से डरते रहते हैं

दुनियावाले ये कहते हैं

लग जाता हैं ये दिल कहीं

लग जाना होता है

ये प्यार दीवाना होता है

ये प्यार दीवाना होता है

🌼💗 Uploaded By: Nikhil Mandaokar 💗🌼

M:) सोया कोई जादू जग न जाए क्या पता

तुमसे दिल हमारा लग न जाए क्या पता

F:) मिल के नज़र खो जायेगी

मुश्किल बड़ी हो जायेगी

मिल के नज़र खो जायेगी

मुश्किल बड़ी हो जायेगी

हम तौबा करते रहते हैं

हम तौबा करते रहते हैं

दुनियावाले ये कहते हैं

लग जाता हैं ये दिल कहीं

लग जाना होता है

ये प्यार दीवाना होता है

ये प्यार दीवाना होता है

🌼🎻 संगीतकार: उत्तम सिंह 🎻🌼

🌼📝 गीतकार: आनंद बक्षी 📝🌼

F:) पहले सोच ले हम फिर करेंगे फैसला

अच्छा अब चलेंगे कल मिलेंगे फिर ज़रा

M:) जागेंगे आज हम रात को

छेड़ेंगे कल फिर बात को

जागेंगे आज हम रात को

छेड़ेंगे कल फिर बात को

सब आशिक जगते रहते हैं

सब आशिक जगते रहते हैं

दुनियावाले ये कहते हैं

लग जाता हैं ये दिल कहीं

लग जाना होता है

ये प्यार दीवाना होता है

ये प्यार दीवाना होता है

F:) हम तुम से डरते रहते हैं

दुनियावाले ये कहते हैं

लग जाता हैं ये दिल कहीं

लग जाना होता है

ये प्यार दीवाना होता है

M:) ये प्यार दीवाना होता है

F:) हो ये प्यार दीवाना होता है

M:) ये प्यार दीवाना होता है.

Altro da Kavita Krishnamurthy, Udit Narayan/(Creator: Nikhil Mandaokar)

Guarda Tuttologo

Potrebbe piacerti