menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Jaane Phirse Kaise (feat. Vidhya Gopal)

Keshuv Huriahuatong
rozelladamshuatong
Testi
Registrazioni
जाने फ़िर से कैसे मुझसे

जाने फ़िर से कैसे मुझसे

तुम हो गए जुदा

ज़िंदगी से गुमशुदा

ये फ़ासले ख़ुद कह रहे

"हम ना जुड़ेंगे फ़िर कभी"

ये रास्ते ख़ुद कह रहे

"हम ना मिलेंगे फ़िर कभी"

जाने फ़िर से कैसे मुझसे

तुम हो गए जुदा

ज़िंदगी से गुमशुदा

कल को हम जो मिलेंगे कभी

गुनगुना देना ये गाना

कल को हम जो रहें ना रहें

रहेगा सदा ये अफ़साना

वो मुलाक़ातें भी थी सौग़ातों से

होके मेरा भी ना तू मेरा

जाने फ़िर से कैसे ख़ुद से

मैं हो गई जुदा

दुनिया से भी लापता

जो ना हुए, जो ना होंगे

जो भी थे हम-तुम

माज़ी में सब गुम

हालातों से है शिकायतें

क़िस्मतों को भी था नहीं ये क़ुबूल

Altro da Keshuv Huria

Guarda Tuttologo

Potrebbe piacerti