menu-iconlogo
huatong
huatong
kishoreashaji-ek-main-aur-ek-tu-with-bhavna-cover-image

Ek main aur ek tu with bhavna

kishore/ASHAJIhuatong
78000468606huatong
Testi
Registrazioni
एक मैं और एक तू, दोनों मिले इस तरह

एक मैं और एक तू, दोनों मिले इस तरह

और जो तन-मन में हो रहा है, ये तो होना ही था

एक मैं और एक तू, दोनों मिले इस तरह

एक मैं और एक तू, दोनों मिले इस तरह

और जो तन-मन में हो रहा है, ये तो होना ही था

क्यूँ नहीं मिलते हैं यार यार से?

दे मुझे प्यार का जवाब प्यार से

धड़कनें हुईं जवाँ

वक़्त भी है मेहरबाँ

फिर ये कैसी दूरियाँ?

बोलो, बोलो, बोलो, बोलो, बोलो

एक मैं और एक तू, दोनों मिले इस तरह

हो, एक मैं और एक तू, दोनों मिले इस तरह

और जो तन-मन में हो रहा है, ये तो होना ही था

हो, दूरियाँ वक़्त आने पे मिटाएँगे

एक दिन इतना पास-पास आएँगे

इंतज़ार तब तलक?

बेक़रार तब तलक?

यूँ ही प्यार तब तलक?

बोलो, बोलो, बोलो, बोलो, बोलो

एक मैं और एक तू, दोनों मिले इस तरह

हाँ, एक मैं और एक तू, दोनों मिले इस तरह

और जो तन-मन में हो रहा है, ये तो होना ही था

दिल्लगी बन गई है दिल की लगी

Hey, ज़िंदगी, नाम है इसी का ज़िंदगी

हो, खेल-खेल में, सनम

आ गए जहाँ पे हम

रोक लें वहीं क़दम?

बोलो, बोलो, बोलो, बोलो, बोलो

एक मैं और एक तू, दोनों मिले इस तरह

एक मैं और एक तू, दोनों मिले इस तरह

और जो तन-मन में हो रहा है...

ये तो होना ही था (हो, होना ही था)

ये तो होना ही था

Altro da kishore/ASHAJI

Guarda Tuttologo

Potrebbe piacerti