होशियार, अरे, ख़बरदार
मेरे को मत रोकना, मैं जा रहा हूँ
अरे, Tony the tabler ने फोड़ी ना पेटी
मैं जा रहा हूँ, मैं मरने चला हूँ
अरे, अब रोकने से क्या फ़ायदा
जब चिड़िया चुग गई खेत
मैं मरने चला हूँ, मैं मरने चला हूँ
मैं मरने चला हूँ, मैं मरने चला हूँ
मैं मरने चला हूँ
ऐ, हुस्न, तेरी खातिर, ऐ, हुस्न, तेरी खातिर
ऐ, हुस्न, तेरी खातिर मैं मरने चला हूँ
मैं मरने चला हूँ, मैं मरने चला हूँ
ये मौत भी दरवाज़ा है मिलने का, मेरी जाँ
ये मौत भी दरवाज़ा है मिलने का, मेरी जाँ
मर कर भी जिया करता है हो कर अमर इंसाँ
मर कर भी जिया करता है हो कर अमर इंसाँ
मजनूँ की क़सम, राँझे की क़सम, मिर्ज़ा की क़सम
अरे, मेरे बाबा जी की क़सम, दादा जी की क़सम
काका जी की क़सम, अरे, पदम जी की क़सम
मैं मरने चला हूँ, मैं मरने चला हूँ
मैं मरने चला हूँ, ऐ हुस्न, तेरी खातिर
मैं मरने चला हूँ, मैं मरने चला हूँ
अटका हुआ अरमाँ दिल-ए-मासूम से निकले
अटका हुआ अरमाँ दिल-ए-मासूम से निकले
आशिक़ का जनाज़ा है, बड़ी धूम से निकले
आशिक़ का जनाज़ा है, बड़ी धूम से निकले
लैला की क़सम, शिरीं की कसम, केसर की क़सम
अरे, मेरी माँ की क़सम, मेरी दादी की क़सम
मेरी नानी की क़सम, मर गया बाबा जी
मैं मरने चला हूँ, मैं मरने चला हूँ
मैं मरने चला हूँ, ऐ हुस्न, तेरी खातिर
मैं मरने चला हूँ, मैं मरने चला हूँ
लोगों मेरे मरने पे तुम आँसू ना बहाना
लोगों मेरे मरने पे तुम आँसू ना बहाना
आ जाए मेरी याद तो फिर नाचना-गाना
आ जाए मेरी याद तो फिर नाचना-गाना
बैजू की क़सम, तानी की क़सम, तानसेन की क़सम
मैं मरने चला हूँ, मैं मरने चला हूँ
मैं मरने चला हूँ, मैं मरने चला हूँ
मैं मरने चला हूँ, मैं मरने चला हूँ
मैं मरने चला हूँ, मैं मरने चला हूँ
मैं मरने चला हूँ, मैं मरने चला हूँ
मैं मरने चला हूँ
अरे, मैं मरने चला हूँ
अरे, मरते-मरते मेरे को धौंसा याद आ रहा है
અરે, સલ્લી ને ગોશ યાદ આવે છે મને
અરે, મને પાસો વાળી માછી યાદ આવે છે
मैं मरने जा रहा हूँ, तुमको तुम्हारी माँ की क़सम
मेरे को मत रोकना, मैं जा रहा हूँ
मरने चला हूँ, मरने चला हूँ
मैं मरने चला हूँ, मैं मरने चला हूँ
મરી ગયો, મરી ગયો
पदम जी, पदम जी, पदम जी, पदम जी