menu-iconlogo
huatong
huatong
mohammed-rafiravi-ya-meri-manzil-bata-cover-image

Ya Meri Manzil Bata

Mohammed Rafi/Ravihuatong
stephendominiehuatong
Testi
Registrazioni
या मेरी मंज़िल बता

या जिंदगी को छिन ले

या मेरी मंज़िल बता

या जिंदगी को छिन ले

जिसके पीछे गम लगे है

उस खुशी को छिन ले

या मेरी मंज़िल बता

या जिंदगी को छिन ले

दे नही सकता अगर

आराम का एक सांस भी

दे नही सकता अगर

आराम का एक सांस भी

पावं मेरे तोड़ दे

आवारगी को छिन ले

या मेरी मंज़िल बता

या जिंदगी को छिन ले

जिसके पीछे गम लगे हो

उस खुशी को छिन ले

या मेरी मंज़िल बता

या जिंदगी को छिन ले

आँख में आसू कहा

रो दू जो अपने हाल पर

आँख में आसू कहा

रो दू जो अपने हाल पर

आ गयी जो अपने गम पर

उस हसी को छिन ले

या मेरी मंज़िल बता

या जिंदगी को छिन ले

जिसके पीछे गम लगे हो

उस खुशी को छिन ले

या मेरी मंज़िल बता

या जिंदगी को छिन ले

या मेरी मंज़िल बता

या जिंदगी को छिन ले

Altro da Mohammed Rafi/Ravi

Guarda Tuttologo

Potrebbe piacerti