येसुदास : जानेमन जानेमन तेरे दो नयन
चोरी चोरी लेके गए देखो मेरा मन
जानेमन जानेमन जानेमन
आशा : मेरे दो नयन, चोर नहीं सजन
तुमसे ही खोया होगा कहीं तुम्हारा मन
जानेमन जानेमन जानेमन
येसुदास : जानेमन जानेमन तेरे दो नयन
चोरी चोरी लेके गए देखो मेरा मन
जानेमन जानेमन जानेमन
आशा : मेरे दो नयन, चोर नहीं सजन
तुमसे ही खोया होगा कहीं तुम्हारा मन
जानेमन जानेमन हाँ जानेमन
येसुदास : तोड़ दे दिलों की दूरी, ऐसी क्या है मजबूरी
दिल दिल से मिलने दे
आशा : हाँ, अभी तो हुई है यारी, अभी से ही बेक़रारी
दिन तो ज़रा ढलने दे
येसुदास : तोड़ दे दिलों की दूरी, ऐसी क्या है मजबूरी
दिल दिल से मिलने दे
आशा : हाँ, अभी तो हुई है यारी, अभी से ही बेक़रारी
दिन तो ज़रा ढलने दे
येसुदास : यही सुनते, समझते, गुज़र गए जाने कितने ही सावन
येसुदास : जानेमन जानेमन तेरे दो नयन
चोरी चोरी लेके गए देखो मेरा मन
जानेमन जानेमन जानेमन
आशा : मेरे दो नयन, चोर नहीं सजन
तुमसे ही खोया होगा कहीं तुम्हारा मन
जानेमन जानेमन हाँ जानेमन
आशा : संग संग चले मेरे, मारे आगे पीछे फ़ेरे
समझूँ मैं तेरे इरादे
येसुदास : दोष तेरा है ये तो, हर दिन जब देखो
करती हो झूठे वादे
आशा : संग संग चले मेरे, मारे आगे पीछे फ़ेरे
समझूँ मैं तेरे इरादे
येसुदास : दोष तेरा है ये तो, हर दिन जब देखो
करती हो झूठे वादे
आशा: तू न जाने, दीवाने, दिखाऊँ तुझे कैसे मैं ये दिल की लगन
येसुदास (आशा साथ में ला ला ला ला) : जानेमन जानेमन तेरे दो नयन
चोरी चोरी लेके गए देखो मेरा मन
जानेमन जानेमन जानेमन
आशा : मेरे दो नयन, चोर नहीं सजन
तुमसे ही खोया होगा कहीं तुम्हारा मन
जानेमन जानेमन हाँ जानेमन
येसुदास : छेड़ेंगे कभी न तुम्हे, ज़रा बतलादो हमे,
कब तक हम तरसेंगे
आशा : ऐसे घबराओ नहीं, कभी तो कहीं न कहीं
बादल ये बरसेंगे
येसुदास : छेड़ेंगे कभी न तुम्हे, ज़रा बतलादो हमे,
कब तक हम तरसेंगे
आशा : ऐसे घबराओ नहीं, कभी तो कहीं न कहीं
बादल ये बरसेंगे
यसुदास : क्या करेंगे बरसके, के जब मुरझायेगा ये सारा चमन
येसुदास (आशा साथ में ला ला ला ला) : जानेमन जानेमन तेरे दो नयन
चोरी चोरी लेके गए देखो मेरा मन
जानेमन जानेमन जानेमन
आशा (येसुदास साथ में ला ला ला ला): मेरे दो नयन, चोर नहीं सजन
तुमसे ही खोया होगा कहीं तुम्हारा मन
जानेमन जानेमन हाँ जानेमन