menu-iconlogo
logo

Bol Ke Lab Azaad Hai Tere

logo
Testi
बोल के लब आज़ाद हैं तेरे

बोल ज़बाँ अब तक तेरी है

तेरा सुतवा जिस्म है तेरा

बोल ज़बाँ अब तक तेरी है

बोल

बोल के लब आज़ाद हैं तेरे

देख के आहंगर की दुकाने में

तुंद हैं शोले सुर्ख़ है आहन

खुलने लगे क़ुफ़्फ़लों के दहाने

फैला हर एक ज़न्जीर का दामन

बोल

बोल ये थोड़ा वक़्त बहोत है

जिस्म-ओ-ज़बाँ की मौत से पहले

बोल कि सच ज़िंदा है अब तक

बोल जो कुछ कहने है कह ले

बोल जो कुछ कहने है कह ले