menu-iconlogo
huatong
huatong
osman-mir-sri-ram-janki-cover-image

Sri Ram janki

Osman Mirhuatong
SA♏RAT🦸2.O🪔♏K⤴️🪔huatong
Testi
Registrazioni
- जय श्री राम -

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,

देख लो मेरे मन के नागिनें में ।

मुझ को कीर्ति न वैभव न यश चाहिए,

राम के नाम का मुझ को रस चाहिए ।

सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में,

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में ॥

अनमोल कोई भी चीज मेरे काम की नहीं

दिखती अगर उसमे छवि सिया राम की नहीं

राम रसिया हूँ मैं, राम सुमिरन करू,

सिया राम का सदा ही मै चिंतन करू ।

सच्चा आंनंद है ऐसे जीने में श्री राम,

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में ॥

फाड़ सीना हैं सब को यह दिखला दिया,

भक्ति में हैं मस्ती बेधड़क दिखला दिया ।

कोई मस्ती ना सागर मीने में,

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में ॥

Altro da Osman Mir

Guarda Tuttologo

Potrebbe piacerti