menu-iconlogo
huatong
huatong
payal-devyasser-desai-bepanah-ishq-cover-image

Bepanah Ishq

Payal Dev/Yasser Desaihuatong
nadiatamarawilsonhuatong
Testi
Registrazioni
तू सामने हो जहाँ भी मैं जाऊँ

साँसों से लूँ नाम ज़्यादा तेरा

तेरी निगाहों में मैं मुस्कुराऊँ

हर दर्द तेरा हो आधा मेरा

ख़्वाब मुमकिन हुआ, रात से दिन हुआ

सिर्फ तुम और हम हैं अब यहाँ

मैंने आसमाँ पे लिख दिया

तू है मेरी, मैं हूँ बस तेरा

रेत से समंदर की तरह

अब ये इश्क़ होगा बेपनाह

मैंने आसमाँ पे लिख दिया

मैं तेरी हूँ, तू है बस मेरा

हो, रेत से समंदर की तरह

अब ये इश्क़ होगा बेपनाह

मंज़िलें ना जाने कितने रास्तों के बाद आई है

बेख़तम मुलाकातें १०० फासलों के बाद आई है

ये हवाएँ जाने कितने मौसमों के बाद आई है

राहतें हमारे दिल को १०० ग़मों के बाद आई है

ज़िंदगी के लिए, माँगते थे तुझे

तू मेरी ज़िंदगी बन गया

मैंने आसमाँ पे लिख दिया

मैं तेरी हूँ, तू है बस मेरा

हो, रेत से समंदर की तरह

अब ये इश्क़ होगा बेपनाह

मैंने आसमाँ पे लिख दिया

तू है मेरी, मैं हूँ बस तेरा

हो, रेत से समंदर की तरह

अब ये इश्क़ होगा बेपनाह

Altro da Payal Dev/Yasser Desai

Guarda Tuttologo

Potrebbe piacerti