menu-iconlogo
logo

Main Rahoon Ya Na Rahoon-Dil Kyun Yeh Mera (From "T-Series Mixtape Season 2")

logo
Testi
ज़रा देर में ये क्या हो गया?

नज़र मिलते ही कहाँ खो गया?

ज़रा देर में ये क्या हो गया?

नज़र मिलते ही कहाँ खो गया?

हद से भी आगे ये गुज़र ही गया

खुद भी परेशाँ हुआ और मुझको भी ये कर गया

मैं रहूँ या ना रहूँ

तुम मुझमें कहीं बाकी रहना

मुझे नींद आये जो आखिरी

तुम ख़ाबों में आते ही रहना

हवाओं में लिपटी हुई मैं

गुज़र जाऊँगी तुमको छू के

अगर मन हो तो रोक लेना

ठहर जाऊँगी इन लबों पे

भीड़ में लोगो की वो है वहाँ

और प्यार के मेले में अकेला कितना हूँ मैं यहाँ

दिल क्यूँ ये मेरा शोर करे?

दिल क्यूँ ये मेरा शोर करे?

इधर नहीं, उधर नहीं

तेरी ओर चले, तेरी ओर चले

बस इतना है तुमसे कहना

बस इतना है तुमसे कहना

बस इतना है तुमसे कहना

बस इतना है तुमसे कहना

मैं रहूँ या ना रहूँ

तुम मुझमें कहीं बाकी रहना

Main Rahoon Ya Na Rahoon-Dil Kyun Yeh Mera (From "T-Series Mixtape Season 2") di Prakriti Kakar/Amaal Malik/Abhijit Vaghani - Testi e Cover