मुझे देख-देख के दिल के patient बढ़ रहे हैं
इस शहर में per day दो-चार percent बढ़ रहे हैं
मुझे देख-देख के दिल के patient बढ़ रहे हैं
इस शहर में per day दो-चार percent बढ़ रहे हैं
कपड़े तू पहने short-short
ये तेरा hot figure है
पतली कमर, तेरी तिरछी नजर है
सच में, जवानी तेरी जहर है रे
पतली कमर, तेरी तिरछी नजर है
सच में, जवानी तेरी जहर है रे
ये हुस्न मेरा है आफ़त की पुड़िया
मुझको ना समझो यूँ मोम की गुड़िया
कितनों के दिल से खेल गयी
मैं सात समंदर हेल गयी
तेरे पीछे ही पागल ये पूरा शहर है
पतली कमर, तेरी तिरछी नजर है
सच में, जवानी तेरी जहर है रे
पतली कमर, तेरी तिरछी नजर है
सच में, जवानी तेरी जहर है रे
ये होंठ रसीले हैं, नैन शराबी
परियों के जैसे हैं शौक नवाबी
आशिक़ तो मुझपे मरते हैं
मैं जो बोलूँ, वो करते हैं
तू चीज बड़ी मतवाली
तेरी बाली उमर है
पतली कमर, मेरी तिरछी नजर है
सच में, जवानी मेरी जहर है, क्या!
पतली कमर, तेरी तिरछी नजर है
सच में, जवानी तेरी जहर है रे
पतली कमर, तेरी तिरछी नजर है
सच में, जवानी तेरी जहर है रे