menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Na Kajre Ki Dhar

Prerna Makinhuatong
ohh_cee18huatong
Testi
Registrazioni
सारी दुनिया हरजाई

तेरे प्यार में है सच्चाई

सारी दुनिया हरजाई

तेरे प्यार में है सच्चाई

इस लिए छोड़ के दुनिया

तेरी और खींची चली आयी

थी पत्थर तूने छूकर

थी पत्थर तूने छूकर

सोना कर दिया खरा

ना कजरे की धार

ना मोतियो के हार

न कोई किया सिंगार

फिर भी कितनी सुन्दर हो

तुम कितनी सुन्दर हो

मन में प्यार भरा

और तन में प्यार भरा

जीवन में प्यार भरा

तुम तो मेरे प्रियवर हो

तुम्ही तो मेरे प्रियवर हो

सिंगार तेरा यौवन

यौवन ही तेरा गहना

सिंगार तेरा यौवन

यौवन ही तेरा गहना

तू ताजगी फूलों की

क्या सादगी का कहना

उड़े खुशबू जब चले तू

उड़े खुशबू जब चले तू

बोले तो बजे सितार

ना कजरे की धार

ना मोतियो के हार

न कोई किया सिंगार

फिर भी कितनी सुन्दर हो

तुम कितनी सुन्दर हो

मन में प्यार भरा

और तन में प्यार भरा

जीवन में प्यार भरा

तुम तो मेरे प्रियवर हो

तुम्ही तो मेरे प्रियवर हो..

Altro da Prerna Makin

Guarda Tuttologo

Potrebbe piacerti