menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ae Dil Hai Mushkil X

RCRhuatong
digmandigmanhuatong
Testi
Registrazioni
जाना अधूरा था अधूरा हूँ

ज़मीन पे ना सही

तो आसमान में आ मिल

तेरे बिना गुज़ारा

ऐ दिल है मुश्किल

काश मेरा दिल तुझपे आया ना होता

काश तूने प्यार तेरा जताया ना होता

कैसे कहूँ कितना हे दर्द तेरे जाने का

काश खुदा ने तुझे मिलाया ना होता

मेरा यही ख्वाब था की

तू मेरे साथ हो

बाहों में जाना तेरी

मेरे दिन ओर रात हो

आज भी फोन पे रहती निगाहें

के आए तेरा message

ओर काश तुझसे बात हो

टूटे है दिल च्छुटे है हाथों से हाथ

पहले जेसी मुझमे ना रही वो बात

नाम है कमा लिया दुनिया में मैने

पर क्या करना सोहरत का जो तू नही साथ

एक बार अपना चेहरा दिखा तो सही

फिर मुझे गले लगा तो सही

मैं दुनिया छोड़ दूँ तेरे लिए जाना

तू फिर एक दफ़ा बुला तो सही

तूने दिया है जो वो दर्द ही सही

तुझसे मिला है तो इनाम है मेरा

घर पे मेरे व्यः के तुझको ला नही पाया

प्यार है तुमसे कितना कभी जाता नही पाया

तेरी मेरी फोटो को जला दिया मैने

पर तेरे मेरे प्यार को जला नही पाया

याद कर दोनो में बातें जो रातो को होती थी

याद कर मुझसे मिलने को बचो जैसा रोती थी

आज तो भीड़ में तुम नज़रे चुराती हो

कभी मेरे लिए जाना नमज़ें भी होती थी

तोड़े कई दिलबर शर्मिंदा नही हूँ

यहां से वाहा मैं परिंदा नही हूँ

बिन तेरे जाना अब हालत है ऐसी

के चल रही है साँसें पर ज़िंदा नही हूँ

तूने मेरे लिए दिए सदके

और कलाई पे बँधे ताबजी

शामिल थी यही दुआ

तेरी दुआ मैं दूर हो मुझसे हर बुरी चीज़

कहा गया तेरी इन दुआओं का असर

जब सोहर का सामने तूने मेरे उपर ही हाथ

उठा दिया और मुझे कहा मेरी छ्चोड़ दहलीज

वो दिलागी थी या कोई शाम

जो पल में ही ढल गयी

मैं सड़क बन के खड़ा रहा

तू पावं रख के चल गयी

ऐ दिल है मुश्किल

Altro da RCR

Guarda Tuttologo

Potrebbe piacerti