menu-iconlogo
logo

Tere Bheege Badan Ki

logo
Testi
तेरे भीगे बदन की ख़ुशबू से

तेरे भीगे बदन की ख़ुशबू से

लहरें भी हुईं मस्तानी सी

तेरी ज़ुल्फ़ को छूकर आज हुई

ख़ामोश हवा दीवानी सी

हूं-हम्म-हूं-हम्म-हूं-हम्म

ये रूप का कुंधन दहका हुआ

हूं-हम्म-हूं-हम्म-हूं-हम्म

ये रूप का कुंधन दहका हुआ

ये जिस्म का चन्दन महका हुआ

महका हुआ

हूं-हम्म-हूं-हम्म-हूं-हम्म

इल्ज़ाम ना देना फिर मुझको

इल्ज़ाम ना देना फिर मुझको

हो जाए अगर नादानी सी

हूं-हम्म-हूं-हम्म-हूं-हम्म

बिख़रा हुआ काजल आँखों में

हूं-हम्म-हूं-हम्म-हूं-हम्म

बिख़रा हुआ काजल आँखों में

तूफ़ान की हलचल साँसों में

साँसों में

हूं-हम्म-हूं-हम्म-हूं-हम्म

ये नर्म लबों की ख़ामोशी

ये नर्म लबों की ख़ामोशी

पलकों में छुपी हैरानी सी

हूं-हम्म-हूं-हम्म-हूं-हम्म

तेरे भीगे बदन की ख़ुशबू से

लहरें भी हुईं मस्तानी सी

तेरी ज़ुल्फ़ को छूकर आज हुई

ख़ामोश हवा दीवानी सी

हूं-हम्म-हूं-हम्म-हूं-हम्म

ख़ामोश हवा दीवानी सी

हूं-हम्म-हूं-हम्म-हूं-हम्म

ख़ामोश हवा दीवानी सी

हूं-हम्म-हूं-हम्म-हूं-हम्म