menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Pakki Wali Dosti

Saaj Bhatthuatong
deeandboo1huatong
Testi
Registrazioni
दोस्ती ये तेरी मेरी दोस्ती

है पक्की वाली दोस्ती

कसम से यारा

हर कदम के

हर एक मोड पे

मुझे तो चाहिये

तेरा ही सहारा

यारों के संग

बिताये जो पल

मिले ना मिले

वो दोबारा

ओह मेरे यारा

ओह वे दिलदारा

जान है हाज़िर

कर दे जो इशारा

ओह मेरे यारा

ओह वे दिलदारा

जान है हाजिर

कर दे जो इशारा..

मुश्किलें जो भी आये

पहले मेरी मुलाकात हो

उनसे मैं ये कहुं

जो बुरा हो मेरे साथ हो

मेरे यार पे कोई

आंच ना आये

दिल उसका

कोई ना दुखाये

यारों के बिन

गुज़रे ना एक दिन

यही ख़्वाब है

अब हमारा

ओह मेरे यारा..

ओह वे दिलदारा

जान है हाजिर

कर दे जो इशारा

ओह मेरे यारा

ओह वे दिलदारा

जान है हाजिर

कर दे जो इशारा

दोस्ती ये तेरी मेरी दोस्ती

है पक्की वाली दोस्ती

कसम से यारा

हर कदम के

हर एक मोड पे

मुझे तो चाहिये

तेरा ही सहारा

यारों के संग

बिताये जो पल

मिले ना मिले

वो दोबारा

ओह मेरे यारा

ओह वे दिलदारा

जान है हाजिर

कर दे जो इशारा..

ओह मेरे यारा

ओह वे दिलदारा

जान है हाजिर

कर दे जो इशारा

Altro da Saaj Bhatt

Guarda Tuttologo

Potrebbe piacerti