menu-iconlogo
huatong
huatong
samsung-kongri-soch-na-sake-short-points-tenu-itna-main-pyar-kara-cover-image

Soch Na Sake (Short) Points) Tenu Itna Main Pyar Kara

Samsung kongrihuatong
AmarKongrihuatong
Testi
Registrazioni
तेनू इतना मैं प्यार करां

एक पल विच सौ बार करां

तू जावे जे मैनउ च्छाद के

मौत दा इंतेज़ार करां..

के तेरे लिए दुनिया छ्चोड़ दी है

तुझपे ही साँस आके रुके

मैं तुझको कितना चाहता हूँ

ये तू कभी सोच ना सके

के तेरे लिए दुनिया छ्चोड़ दी है

तुझपे ही साँस आके रुके

मैं तुझको कितना चाहता हूँ

ये तू कभी सोच ना सके

कुछ भी नही है ये जहाँ

तू है तो है इसमे ज़िंदगी..

कुछ भी नही है ये जहाँ

तू है तो है इसमे ज़िंदगी

अब मुझको जाना है कहाँ

के तू ही सफ़र है आख़िरी..

के तेरे बिना जीना मुमकिन नहीं

ना देना कभी मुझको तू फ़ासले

मैं तुझको कितना चाहती हूँ

ये तू कभी सोच ना सके..

तेरे लिए दुनिया छ्चोड़ दी है

तुझपे ही साँस आके रुके

मैं तुझको कितना चाहता हूँ

ये तू कभी सोच ना सके..

आँखों की है यह ख्वाहिशें

की चेहरे से तेरी ना हटें

नींदों में मेरी बस तेरे

ख्वाबों ने ली है करवटें

की तेरी ओर मुझको लेके चलें

ये दुनिया भर के सब रास्ते

मैं तुझको कितना चाहता हूँ

ये तू कभी सोच ना सके..

तेरे लिए दुनिया छ्चोड़ दी है

तुझपे ही साँस आके रुके

मैं तुझको कितना चाहता हूँ

ये तू कभी सोच ना सके..

Altro da Samsung kongri

Guarda Tuttologo

Potrebbe piacerti