menu-iconlogo
huatong
huatong
Testi
Registrazioni
आना, चलते आना, ओ हमनवा

है रोशनी, रोशनी, रोशनी

रोशनी, रोशनी, रोशनी, रोशनी

कभी आए, कभी जाए

कभी लाए, कभी गाए

अपनी मन की बातें ना कभी कह सकी

है रोशनी, रोशनी, रोशनी

रोशनी, रोशनी, रोशनी, रोशनी

कभी आए, कभी जाए

कभी लाए, कभी गाए

अपनी मन की बातें ना कभी कह सकी

ये हम क्या जाने दूर जाना है कहाँ

ये हम क्या जाने के जाना है कहाँ

ये हम क्या जाने तुम्हें जाना है कहाँ

ये हम क्या जाने...

तैरा, ना मिला किनारा

तैरा, ना मिला किनारा

तैरा, ना मिला किनारा

तैरा, ना मिला किनारा

तैरा, ना मिला किनारा

क्या तू नज़र उठा के देखा आकाश?

दिल में पहरा देके, लेकिन

खींचे नीचे तुझे आशाओं का भार

इजाज़त देते नहीं है संस्कार (संस्कार)

बना दूँ मैं खुदको जो मन में है

मन में है कुछ नहीं

बस एक खोकला तन है

अधर्म है भरा मिले रुख़ नहीं

जहाँ देखे जलन हो, ऐसी की कटी पतंग हो

देखे बगल में जश्न हो, खाने में खाली mutton हो

Picture देखे, फ़िर नकल वो करे भूला के struggle को

बुरी यादें ले पकड़ा वो, फ़िर भी रहता मगन वो

हुई सुबह नहीं (Yuh)

अकेले सूते सुट्टे रखे छोटे चुपी

वो था डरा थोड़ा, छोड़ो यूँ नहीं होते दुखी

वापस बोला मुझे वो की

ये हम क्या जाने दूर जाना है कहाँ

ये हम क्या जाने के जाना है कहाँ

ये हम क्या जाने तुम्हें जाना है कहाँ

ये हम क्या जाने...

रोशनी, रोशनी, रोशनी

रोशनी, रोशनी, रोशनी

कभी आए, कभी जाए

कभी लाए, कभी गाए

अपनी मन की बातें ना कभी कह सकी

है रोशनी, रोशनी, रोशनी

रोशनी, रोशनी, रोशनी, रोशनी

Altro da SickFlip/Ritviz/Seedhe Maut

Guarda Tuttologo

Potrebbe piacerti